ट्विटर, मेटा और अमेज़न जैसी बड़ी टेक कंपनियों में काम करने वाले हज़ारों लोग ‘नई नौकरियों की तलाश’ में हैं.
नौकरियों पर नज़र रखने वाली Layoffs.fyi के मुताबिक दुनियाभर के 120,000 लोगों की नौकरियां जा चुकी हैं.
अमेरिका में एच1बी और दूसरे वीज़ा पर काम करने वाले बड़ी संख्या में भारतीयों की नौकरियां गई हैं.
अमेरिका के कैलिफ़ोर्नियां में रहने वालीं पत्रकार सविता पटेल ने भारतीय मूल के कई लोगों से बात की जिन्हें या तो नई नौकरी खोजनी पड़ेगी या वापस लौटना पड़ेगा.